[ Lesson 07 : English Without Grammar -
Part 2 (A) ]
[ Tips And Tricks To Learn ]
[ Most Commonly Used English Words In
Daily Life ]
[ पाठ
07 : इंग्लिश विदाउट ग्रामर - भाग 2 (A) ]
[ दैनिक
जीवन में सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाले अंग्रेजी शब्दों की सूची ]
[ सुझाव
और तरकीब ]
दोस्तों, मैं अपने कोर्स [ Dinesh Goswami Free English Course ( दिनेशगोस्वामी फ्री इंग्लिश कोर्स ) ] के लैसन # 7 में आपका स्वागत करता हूँ और
आपसे गुजारिश करना चाहूंगा, आपको एक सलाह देना चाहूंगा हूँ कि अगर आपने इस लैसन से
पहले के लैसेंस नहीं पढ़े हैं या ध्यान से नहीं पढ़े हैं, तो कृपया करके उन्हें
अच्छी तरह से पढ़ लें, समझ लें ! क्योंकि
हर लैसन इस कोर्स का एक अहम् हिस्सा है !
हर लैसन, इस कोर्स को सिलसिलेवार बनाता है ! इसलिए, अगर आप हर लैसन को सिलसिलेवार
तरीके से नहीं पढेंगें, या उसे अच्छी तरह से समझे बिना आगे बढ़ जाएंगे तो आप इस
कोर्स का सम्पूर्ण लाभ नहीं उठा पाएंगे ! इसलिए, मैं आपसे फिर से गुजारिश करता हूँ
कि आप इस कोर्स के हर लैसन को ध्यान से
पढ़ें और जब तक आप उसे अच्छे तरीके से समझ न लें, तब तक आगे न बढ़ें ! आपकी सुविधा
के लिए मैं इस कोर्स के इंडेक्स पेज़ का लिंक नीचे दे रहा हूँ ....
दोस्तों,
जैसे कि मैने अपने पिछले लैसन # 6 [ “ English Without Grammar_Part 1 :
Importance Of Vocabulary ( शब्दावली का महत्व ) ” ] में आपसे
वादा किया था कि " [ Most
Commonly Used English Words In Daily Life List (By Category ) ( दैनिक जीवन में सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाले अंग्रेजी शब्दों की सूची ( श्रेणी के अनुसार )
] ” को प्रोवाइड करने से पहले इसी लिस्ट को अपनी " स्पोकन एंड रिटन इंग्लिश " में यूज़ करने के लिए मैं आपको कुछ " टिप्स एंड ट्रिक्स " दूंगा, जिन्हें समझकर आप अपने " स्पोकन एंड रिटन इंग्लिश "
को सीखने के सपने को बहुत जल्दी साकार कर पाएंगें !
तो दोस्तों,
आइए शुरुवात करते हैं………
[ English Without Grammar - Part 2 (A)
]
[ Tips And Tricks To Learn ]
[ Most Commonly Used English Words In
Daily Life ]
दोस्तों, सबसे पहले मैं आपको यह समझाना चाहता हूँ कि ऐसे बहुत से शब्द होते हैं जिनका हम एक से
ज्यादा अर्थों में प्रयोग करते हैं ! जैसे, " वैल " शब्द का
यूज़ हम अच्छा या ठीक होने के लिए भी करते हैं, और "कुंआ" के लिए भी ! उदाहरण के लिए :
आई एम् वैल ! ( मैं ठीक हूँ ! )
There is
a well. ( वहाँ एक कुआं है ! )
दोस्तों, ऐसा ही हिंदी शब्दों में भी होता है ! मैं आपको बहुत अच्छा उदाहरण
देकर समझाता हूँ :
" कनक कनक ते सौ गुनी मादकता अधिकाए,
या खाए बौराए जग, वा
पाए बौराए ! "
दोस्तों, यहाँ " कनक " शब्द का
यूज़ दो बार हुआ है ! पहले " कनक " का मतलब है - " भांग "
और दूसरे " कनक " का मतलब है - " स्वर्ण " ! इस दोहे में
" संत कबीर ” हमें यह समझाना चाहते हैं कि "
स्वर्ण " और " भांग " दोनों का
नशा इंसान को पागल बना देता है, परंतु " स्वर्ण "
का नशा " भांग " के नशे से सौ गुना
अधिक होता है !
दोस्तों, मैं आपको एक और उदाहरण देता हूँ ! अगर, आप गूगल पर "
फिशरमैन " का अर्थ ढूँढ़ते हैं तो आपको रिजल्ट में " मछुआ, धीवर, महीगीर
" जैसे अर्थ मिलेंगें ! इंडिया में, बहुत से लोग इन शब्दों का यूज़ करते होंगें, पर हो सकता है, जो
व्यक्ति, दिल्ली में पला - बढ़ा हो, उसको ये अर्थ, समझ ही न आएं ! जैसे, आपको
सच बताऊँ, अगर आप मुझसे भी “ फिशरमैन ” का मतलब
पूछेंगें, तो मैं आपको " मछुआरा " बताऊंगा ! पर, अगर, आप
मुझसे यह पूछेंगें कि - " सर, " मछुआरा "
होता है या " मछुवारा " तो मैं भी कंफ्यूज हो जाऊँगा !
दोस्तों, यही बात मैं आपको समझाना चाहता हूँ कि हम इस कोर्स के जरिए
हिंदी भाषा पर कोई रिसर्च करने नहीं जा रहें ! हमें सिर्फ इंग्लिश वर्ड्स पर कंसन्ट्रेट
करना है, हमें सिर्फ उनका मतलब पता होना चाहिए, बस ! अगर, आपको मेरे द्वारा प्रोवाइड
की गई लिस्ट में दिए गए अर्थ से कोई बेहतर अर्थ समझ में आता है, तो आप इसे यूज़ करने
के लिए स्वतंत्र हैं ! इस कोर्स में, मेरा मकसद, सिर्फ आपकी " स्पोकन एंड
रिटन इंग्लिश " को बेहतर बनाना है ! और, आपसे भी, मेरा अनुरोध है कि आप भी कृपा
करके सिर्फ़ अपनी " स्पोकन एंड रिटन इंग्लिश " को बेहतर बनाने
के लिए ही काम करें !
दोस्तों, यह लैसन, [ Dinesh
Goswami Free English Course ( दिनेश गोस्वामी फ्री इंग्लिश कोर्स ) ] के सबसे महत्वपूर्ण
लैसन्स में से एक है, इसलिए मेरा आप लोगों से हाथ जोड़कर विनम्र निवेदन है कि यदि आपको अभी तक मैंने जो भी समझाया है, समझ आ चुका है, सिर्फ तभी आप अगले
लैसन को पढ़ना और समझना शुरू करें
!
दोस्तों, अगले लैसन
में, मैं आपको यह समझाऊँगा कि “ स्पोकन एंड रिटन इंग्लिश कोर्स ” को कम्पलीट करने में " [ Most
Commonly Used English Words In Daily Life List (By Category ) ( दैनिक जीवन में सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाले अंग्रेजी शब्दों की सूची ( श्रेणी के अनुसार )
] ” लिस्ट क्या भूमिका अदा करेगी
और आपने इसका यूज़ कैसे करना है !
[ Request ( निवेदन ) ]
दोस्तों, मैं यथा-शक्ति कोशिश करूंगा कि जितना
संभव हो सके, मैं उतने आसान तरीके से यह कोर्स आपको समझा सकूं, जिससे आप इस कोर्स से
ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें ! आप अच्छी इंग्लिश लिख और बोल पाएं ! और इस ज्ञान
का लाभ उठाते हुए अपने जीवन में निरंतर सफलता की नई उचाईयों को
हासिल करें ! फिर भी अगर आपके दिमाग में कोई प्रश्न या संशय हो तो आप मुझे मेरी
ईमेल आइडी. पर कांटेक्ट कर सकते हैं, या मेरे ब्लॉग पर “ कांटेक्ट फॉर्म ” यूज़ कर सकते
हैं !
धन्यवाद !
हार्दिक शुभकामनाओं सहित,
आपका शुभचिंतक,
दिनेश गोस्वामी
Blog
: dineshgoswamifreeenglishcourse.blogspot.com
Email :
dineshgoswamifreeenglishcourse@gmail.com