Free Online Spoken And Written English Course By Dinesh Goswami

 

[ Free Online Spoken And Written English Course ]


[ By ]


[ Dinesh Goswami ]

 

[ फ्री स्पोकन एंड रिटन इंग्लिश कोर्स बाए दिनेश गोस्वामी ]

 

मैं, दिनेश गोस्वामी, सबसे पहले अपने ब्लॉग [ dineshgoswamifreeenglishcourse.blogspot.com ] पर आपका स्वागत करता हूँ, अभिनंदन करता हूँ आपकी उस आशा का, आपकी उस अभिलाषा का,  आपकी उस जिज्ञासा का या आपकी उस ज़रूरत का, जो आपको कुछ नया या कुछ ज़्यादा सीखने के लिए प्रेरित कर रही है ! आपकी इसी इच्छा - शक्ति का सम्मान करते हुए, इसे प्रणाम करते हुए, आइए हम इस कोर्स की शुरुआत करते हैं !

 

[ मेरा परिचय ]

 

मैं, दिनेश गोस्वामी, एक अंग्रेजी भाषा का टीचर हूं ! मैं लगभग पिछले 15 सालों से “ स्पोकन  एंड रिटन इंग्लिश ” की ट्रैनिंग दे रहा हूँ ! इस क्षेत्र में अपने अनुभव के अनुसार, मैंने [ Dinesh Goswami Free English Course ( दिनेश गोस्वामी फ्री इंग्लिश कोर्स ) ] डिजाइन किया है !

 

[ Benefits And Importance Of Learning English Language ]

 

[ अंग्रेजी भाषा सीखने के लाभ और महत्व ]

 

आज के युग में अँग्रेज़ी भाषा की महत्ता से इंकार नहीं किया जा सकता ! आज के युग में जो व्यक्ति अँग्रेज़ी में अच्छी बातचीत करने तथा लिखने में सक्षम है, वह उस व्यक्ति से बहुत अच्छी स्थिति में है, जिसने शिक्षा तो बहुत अच्छे स्तर की प्राप्त की हुई है परंतु अँग्रेज़ी बोलने तथा लिखने में असक्षम है ! शायद इस बात से भी कोई इंकार नहीं कर सकता कि अँग्रेज़ी भाषा का महत्व दिनों-दिन बढ़ रहा है तथा व्यावहारिक जीवन में कदम - कदम  पर अँग्रेज़ी  ज्ञान की आवश्यकता महसूस होती है ! खासकर भारत में इस समय जो सामाजिक तथा मनोवैज्ञानिक परिवेश जन्म ले रहा है उसमे बिना अँग्रेज़ी ज्ञान के जीवन-यापन करना अत्यधिक कठिन कार्य है !

 

[ Benefits And Importance ]


[ Of ]


[ Dinesh Goswami Free Spoken & Written English Course ]

 

[ दिनेश गोस्वामी फ्री स्पोकन एंड रिटन इंग्लिश कोर्स के लाभ और महत्व ]

 

अँग्रेज़ी भाषा के इसी बढ़ते प्रभाव पर जब हमने विस्तृत सर्वेक्षण किया तो पाया कि आज हर व्यक्ति अँग्रेज़ी भाषा को अपने जीवन में उतारना चाहता है, चाहे वह स्कूल स्टूडेंट हो या कॉलेज स्टूडेंट, सर्विसमैन हो या बिजनेसमैन, रिटायर्ड पर्सन हो या हाउसवाइफ, बेरोजगार हो या लेबर- क्लास या कोई भी हो, परंतु हर किसी के दिल में या तो कोई भ्रम, शंका, व्याप्त है या कोई ना कोई दिक्कत उनके साथ जुड़ी हुई है ! जैसे :

 

1. हर कोई अँग्रेज़ी ज्ञान प्राप्त करना चाहता है, परंतु उसके लिए ली जा रही भारी-भरकम फीस उनके लिए एक समस्या है !

 

2. फिर किसी इंस्टीटयूट में जाने में या तो उन्हें शर्म महसूस होती है या फिर उनके लिए समय निकल पाना बहुत मुश्किल है !

 

3. अधिकतर लोग यह सोचते हैं कि अँग्रेज़ी बोलते या लिखते समय अगर उनसे कोई गलती हो गई तो लोग उन पर हसेंगें या उनका मज़ाक उड़ाएंगें !

 

4. लोग यह भी सोचते हैं कि अँग्रेज़ी ज्ञान के लिए इंसान को बहुत पढ़ा-लिखा होना चाहिए !

 

5. अधिकतर लोग इस बात से घबराते हैं कि अँग्रेज़ी बोलने या लिखने के लिए भारी-भरकम अँग्रेज़ी व्याकरण सीखनी पड़ेगी !

 

6. अधिकतर लोग मानते हैं कि अच्छी अँग्रेज़ी वही लोग लिख, पढ़ तथा बोल सकते हैं जो अँग्रेज़ी माध्यम या कॉनवेंट स्कूलों में पढ़े हुए हैं !

 

7. कुछ लोगों का यह भी कहना है कि अच्छी अँग्रेज़ी वही लोग बोल सकते हैं जिनके परिवार में अँग्रेज़ी बोली जाती है या जो लोग ऊँची सोसाइटी में उठते बैठते हैं !

 

उपर्युक्त सभी बातों को मध्य-नज़र रखते हुए तथा लोगों के दिलों-दिमाग में बैठी हर प्रकार की शंका, भ्रम व डर निकालने के लिए और अँग्रेज़ी भाषा के ज्ञान के रास्ते में आने वाली हर प्रकार की रुकावट को दूर करने के लिए हमने अँग्रेज़ी भाषा के विद्वानों तथा विशेषज्ञों के साथ मिलकर एक ऐसे “ स्पोकन एंड रिटन इंग्लिश कोर्स ” का निर्माण किया है, जिससे अँग्रेज़ी भाषा सीखने वालों के रास्ते में आने वाली हर अड़चन का समाधान हो सके ! इस कोर्स का निर्माण करते समय हमने इस बात का विशेष ध्यान रखा है कि :

 

1. सभी लोग चाहे उनका एजुकेशनल बैकग्राउंड कुछ भी रहा हो, इस कोर्स से लाभ उठा सके !

 

2. वे सभी लोग जिन्हें अँग्रेज़ी लिखने, पढ़ने या समझने में कोई दिक्कत नहीं होती, परंतु वे अँग्रेज़ी बोल नहीं सकते, इस कोर्स को करने के पश्चात धारा-प्रवाह अँग्रेज़ी बोल सकें !

 

3. वे सभी लोग जो सामान्यतः अँग्रेज़ी लिख नहीं सकते, इस कोर्स को करने के पश्चात, धारा-प्रवाह अँग्रेज़ी लिख सकें !

 

4. वे सभी लोग जो बहुत अच्छी अँग्रेज़ी लिख-पढ़ तथा बोल सकते हैं परंतु वे अपने अँग्रेज़ी ज्ञान को और अधिक विस्तृत करना चाहते हैं !

 

[ Uniqueness Of This Course ]

 

[ इस कोर्स की प्रमुख विशेषता ]

 

हमने यह कोर्स बहुत ही सावधानी, मेहनत तथा सुनियोजित ढ़ंग से तैयार किया है ! यदि इस को करते समय आप हमारे बताए हुए मार्ग ( पैटर्न ) को अपनाते हैं तो हमें पूर्ण विश्वास है कि आप अति शीघ्र बहुत अच्छी अँग्रेज़ी पढ़, लिख तथा बोल सकेंगें ! हमारे कोर्स की एक प्रमुख विशेषता यह भी है कि इस कोर्स को करने के लिए आपको न किसी इंस्टीटयूट में जाने की आवश्यकता होगी और न ही अपने नियमित और व्यस्त दैनिक कार्यों से अतिरिक्त समय निकालने की ज़रूरत महसूस होगी !

 

हमने इस कोर्स को ऐसे वैज्ञानिक ढ़ंग से तैयार किया है कि आप अपने घर, बाहर या ऑफिस के समय में भी इस कोर्स को इस तरह सीख सकते हैं, जैसे कोई अध्यापक या प्रशिक्षक निरंतर आपके साथ ही है जो

आपको आपकी छोटी से छोटी ग़लती पर संभालता भी है तथा छोटी-सी छोटी उपलब्धि पर आपकी सराहना भी करता है !

 

[ Description Of Course ]

 

[ कोर्स का विवरण ]

 

हमारा यह कोर्स तीन भागों में विभक्त है :

 

(A) Basic : यह कोर्स उन लोगों के लिए है जिनका अँग्रेज़ी ज्ञान बहुत कम है या जो अँग्रेज़ी माध्यम स्कूलों में नहीं पढ़े हुए हैं या जो हमारे कोर्स का शुरुआत से फायदा उठाना चाहते हैं !

 

(B) Intermediate : यह कोर्स उन लोगों के लिए है जो अपने वर्तमान अँग्रेज़ी - ज्ञान से संतुष्ट नहीं हैं या जो अपने अँग्रेज़ी पढ़ने, लिखने, समझने और बोलने की क्षमता को बढ़ाना चाहते हैं !

 

(C) Advance : यह कोर्स उन लोगों के लिए है, जिनका अँग्रेज़ी ज्ञान बहुत अच्छा है और वे अँग्रेज़ी भाषा के विशेषज्ञ बनना चाहते हैं !

 

दोस्तों, मैं आपको यह विश्वास दिलाना चाहता हूँ कि इस कोर्स को तैयार करने में हमने जितना समय, पैसा और प्रयास लगाया है उसका उद्देश्य पैसा कमाना नहीं अपितु उन सभी लोगों के जीवन में उत्साह, उमंग, विश्वास तथा सफलता लाना है जो अँग्रेज़ी भाषा में अपनी किसी भी तरह की असमर्थता को लेकर निराश हैं ! यह हमारा विश्वास है कि जिस सत्य-उद्देश्य की बुनियाद पर हमने इस कोर्स की नींव रखी है, वह हमारे पाठकों के जीवन में सफलता तथा उत्साह का शुभ संदेश लेकर अवश्यंभावी पदार्पण करेगी !

 

[ Commitment ( प्रतिज्ञा ) ]

 

दोस्तों, मेरी एक  कमिटमेंट है आपसे ! एक वादा है आपसे, कि इस पूरे कोर्स के दौरान, मैं आपको किसी भी पॉइंट पर कुछ भी पैसे खर्च करने के लिए नहीं कहूँगा ! इस कोर्स की कुछ भी फीस नहीं है ! मुझे आपकी दुआओं के अलावा, आपसे कुछ नहीं चाहिए ! अगर मैं अपनी पूरी शक्ति से, अपने पूरे मन से, अपनी पूरी ईमानदारी से आपको कुछ सिखाने की कोशिश करूँगा, तो ऊपरवाला मुझे अपने आप बरकत देगा !

 

[ Suggestion ( सुझाव ) ]

 

दोस्तों, मैं आप सभी को एक बात बहुत ध्यान से समझने के लिए कहूंगा कि यदि आप इस कोर्स से 100% फायदा उठाना चाहते हैं, तो आप इस कोर्स को करते समय किसी अन्य बुक या प्रोग्राम का सहारा न लें ! मुझे सिर्फ़ आपका १००% डेडिकेशन, डेटर्मिनेशन और डिवोशन चाहिए, बाकि सब इस कोर्स में है ! मुझे पूरा विश्वास है कि इस कोर्स को पूरा करने के बाद आप न केवल अच्छी इंग्लिश लिख सकेंगें, बल्कि बोल भी पाएंगें ! दोस्तों, मेरा पूर्ण विशवास है कि इस कोर्स को सम्पूर्ण करने से पहले ही आपके अंदर इतना आत्म-विश्वास पैदा हो जाएगा कि आप न केवल अच्छी इंग्लिश लिखने में अपितु अच्छी इंग्लिश बोलने में भी सक्षम हो सकेंगें !


[ Request ( निवेदन ) ]

 

दोस्तों, मैं यथा-शक्ति कोशिश करूंगा कि जितना संभव हो सके, मैं उतने आसान तरीके से यह कोर्स आपको समझा सकूं, जिससे आप इस कोर्स से ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें ! आप अच्छी इंग्लिश लिख और बोल पाएं ! और इस ज्ञान का लाभ उठाते हुए अपने जीवन में निरंतर सफलता की नई  उचाईयों को  हासिल करें ! फिर भी अगर आपके दिमाग में कोई भी प्रश्न या संशय हो तो आप मुझे मेरी ईमेल आइडी. पर कांटेक्ट कर सकते हैं, या मेरे ब्लॉग पर “ कांटेक्ट फॉर्म ” यूज़ कर सकते हैं !

 

आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएँ !

 

धन्यवाद !

 

हार्दिक शुभकामनाओं सहित,

 

आपका शुभचिंतक,

 

दिनेश गोस्वामी

 

Blog  : dineshgoswamifreeenglishcourse.blogspot.com

 

Email : dineshgoswamifreeenglishcourse@gmail.com