[ Lesson 06 : English Without Grammar -
Part 1 ]
[ Importance Of Vocabulary ]
[ पाठ 06 : इंग्लिश विदाउट ग्रामर - भाग 1 : शब्दावली
का महत्व ]
दोस्तों, मैं अपने कोर्स [ Dinesh Goswami Free English Course ( दिनेश गोस्वामीफ्री इंग्लिश कोर्स ) ] के लैसन # 6 में आपका स्वागत करता हूँ और आपसे
गुजारिश करना चाहूंगा, आपको एक सलाह देना चाहूंगा हूँ कि अगर आपने इस लैसन से पहले
के लैसेंस नहीं पढ़े हैं या ध्यान से नहीं पढ़े हैं, तो कृपया करके उन्हें अच्छी तरह
से पढ़ लें, समझ लें ! क्योंकि हर लैसन इस
कोर्स का एक अहम् हिस्सा है ! हर लैसन, इस
कोर्स को सिलसिलेवार बनाता है ! इसलिए, अगर आप हर लैसन को सिलसिलेवार तरीके से
नहीं पढेंगें, या उसे अच्छी तरह से समझे बिना आगे बढ़ जाएंगे तो आप इस कोर्स का
सम्पूर्ण लाभ नहीं उठा पाएंगे ! इसलिए, मैं आपसे फिर से गुजारिश करता हूँ कि
आप इस कोर्स के हर लैसन को ध्यान से पढ़ें
और जब तक आप उसे अच्छे तरीके से समझ न लें, तब तक आगे न बढ़ें ! आपकी सुविधा के लिए
मैं इस कोर्स के इंडेक्स पेज़ का लिंक नीचे दे रहा हूँ ....
दोस्तों, जैसे कि मैने अपने पिछले लैसन # 5 [ Parts Of Speech
( शब्द भेद ) ] में आपसे वादा किया था कि “ मैं
आपको शुरुवात में “ इंग्लिश ग्रामर ” के रूल्स के भयानक जंगल में भटकने नहीं
दूंगा, तो चलिए, मैं आपको ऐसे सफर पर ले कर चलता हूँ, जिस पर चलते हुए, “ इंग्लिश
ग्रामर ” के भारी - भरकम रूल्स को याद किए बिना, उनका इस्तेमाल किए बिना, आप अपने
अंदर एक ऐसा कॉन्फिडेंस पैदा कर पाएंगे, जिसकी मदद से आप अपने “ स्पोकन एंड
रिटन इंग्लिश ” को सीखने के सपने को साकार कर पाएंगे ! तो दोस्तों,
अगले लैसन में शुरुवात करेंगे हम इसी सफर की और इस सफर का नाम
होगा “ इंग्लिश विदाउट ग्रामर ”.........”
तो दोस्तों,
आइए शुरुवात करते हैं………
English Without Grammar - Part 1 :
Importance Of Vocabulary
[ इंग्लिश विदाउट ग्रामर - भाग 1 : शब्दावली का
महत्व ]
शब्दावली की परिभाषा ( Definition Of Vocabulary ) : set
of words ( शब्दों का समूह )
दोस्तों, जैसा कि मैनें आपको पहले भी समझाया है
कि दुनिया की किसी भी लैंग्वेज में “ शब्द ” सबसे ज़्यादा महत्वपूर्ण होते हैं ! तो
दोस्तों, अगर हमने इंग्लिश बोलने और लिखने में महारत हासिल करनी है तो हमें इन शब्दों
से ज़्यादा से ज़्यादा वाकिफ़ होना होगा ! इंग्लिश या किसी भी अन्य भाषा में असंख्य
शब्द होते हैं ! सभी को याद रखना, उनका मतलब पता होना या उन्हें यूज़ करना असंभव है
! सिर्फ़ इंग्लिश भाषा की बात करें तो इसमें लगभग 1,70,000 शब्द हैं !
दोस्तों, अगले आने वाले लैसन्स में, मैं आपको [ Most Commonly
Used English Words In Daily Life List
(By Category ) ( दैनिक जीवन में सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाले अंग्रेजी शब्दों की सूची ( श्रेणी के अनुसार )
] प्रोवाइड करूँगा ! पर
इससे भी पहले आपको इसी शब्दावली को अपनी " स्पोकन एंड रिटन इंग्लिश " में यूज़ करने
के लिए कुछ " टिप्स एंड ट्रिक्स " दूंगा, जिन्हें समझकर आप
अपने " स्पोकन एंड रिटन इंग्लिश " को सीखने के सपने को बहुत जल्दी
साकार कर पाएंगें !
दोस्तों, इस लिस्ट में लगभग 3000 वर्ड्स हैं ! आप एक बार
इस लिस्ट को पढ़ना और मैं यकीन दिलाता हूँ कि आप कितने भी पढ़े-लिखे हो, X, XII, ग्रेजुएट
या इससे भी अधिक, आप इनमें से कम से कम 50% शब्दों का अपनी हिन्दी लैंग्वेज में ऑलरेडी
इस्तेमाल करते होंगे ! और आपको पता भी नहीं होगा कि आपको इतने सारे इंग्लिश वर्ड्स
आते हैं, आपको उनका मतलब पता है, और आप उनका यूज़ भी करते हैं, यहीं से आपके अंदर कॉन्फिडेन्स
डेवेलप होना शुरू होगा ! बस ज़रूरत है इसी कॉन्फिडेन्स को निरंतर बढ़ाने की !
तो दोस्तों,
आशा करता हूँ कि आपको मेरी बात समझ में आई होगी !
दोस्तों, जैसा कि मैंने आपको पहले भी समझाया है कि [ Most Commonly
Used English Words In Daily Life List
(By Category ) ( दैनिक जीवन में सर्वाधिक प्रयुक्त होने वाले अंग्रेजी शब्दों की सूची ( श्रेणी के अनुसार )
] लिस्ट को प्रोवाइड करने से पहले इसी लिस्ट को अपनी " स्पोकन एंड रिटन इंग्लिश " में यूज़ करने के लिए मैं आपको कुछ " टिप्स एंड ट्रिक्स "
दूंगा, जिन्हें समझकर आप अपने " स्पोकन एंड रिटन इंग्लिश " को
सीखने के सपने को बहुत जल्दी साकार कर पाएंगें !
तो दोस्तों, अगले लैसन में, मैं आपको इसी विषय पर समझाऊंगा। ! ........
[ Request ( निवेदन ) ]
दोस्तों, मैं यथा-शक्ति कोशिश करूंगा कि जितना
संभव हो सके, मैं उतने आसान तरीके से यह कोर्स आपको समझा सकूं, जिससे आप इस कोर्स से
ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें ! आप अच्छी इंग्लिश लिख और बोल पाएं ! और इस ज्ञान
का लाभ उठाते हुए अपने जीवन में निरंतर सफलता की नई उचाईयों को
हासिल करें ! फिर भी अगर आपके दिमाग में कोई प्रश्न या संशय हो तो आप मुझे मेरी
ईमेल आइडी. पर कांटेक्ट कर सकते हैं, या मेरे ब्लॉग पर “ कांटेक्ट फॉर्म ” यूज़ कर सकते
हैं !
धन्यवाद !
हार्दिक शुभकामनाओं सहित,
आपका शुभचिंतक,
दिनेश गोस्वामी
Blog
: dineshgoswamifreeenglishcourse.blogspot.com
Email :
dineshgoswamifreeenglishcourse@gmail.com