Lesson 03 : Basic Knowledge About English Language

[ Lesson 03 : Basic Knowledge About English Language ]


[ पाठ 03 : अंग्रेजी भाषा के बारे में बुनियादी ज्ञान ]

 

दोस्तों, मैं अपने कोर्स [ Dinesh Goswami Free English Course ( दिनेश गोस्वामी फ्री इंग्लिश कोर्स) ] के लैसन # 3 में आपका स्वागत करता हूँ और आपसे गुजारिश करना चाहूंगा, आपको एक सलाह देना चाहूंगा हूँ कि अगर आपने इस लैसन से पहले के लैसेंस नहीं पढ़े हैं या ध्यान से नहीं पढ़े हैं, तो कृपया करके उन्हें अच्छी तरह से पढ़ लें, समझ लें !  क्योंकि हर लैसन इस कोर्स का एक अहम् हिस्सा है ! हर लैसन, इस कोर्स को सिलसिलेवार बनाता है ! इसलिए, अगर आप हर लैसन को सिलसिलेवार तरीके से नहीं पढेंगें, या उसे अच्छी तरह से समझे बिना आगे बढ़ जाएंगे तो आप इस कोर्स का सम्पूर्ण लाभ नहीं उठा पाएंगे ! इसलिए, मैं आपसे फिर से गुजारिश करता हूँ कि आप  इस कोर्स के हर लैसन को ध्यान से पढ़ें और जब तक आप उसे अच्छे तरीके से समझ न लें, तब तक आगे न बढ़ें ! आपकी सुविधा के लिए मैं इस कोर्स के इंडेक्स पेज़ का लिंक नीचे दे रहा हूँ  ....

 

[ इंडेक्स पेज ]


दोस्तों, जैसा कि मैंने लैसन # 2 : [ Tips And Tricks For Learning Spoken And Written English ( इंग्लिश लिखना और बोलना सीखने के लिए सुझाव और तरकीब ) ] में आपसे वादा किया था कि “ अगले लैसन में, मैं आपको यह समझाऊँगा  कि “ इंग्लिश लैंग्वेज ” को सीखने की शुरुवात करने से पहले, हमें कुछ ऐसे बेसिक पॉइंट्स को समझना होगा, जिनकी सशक्त बुनियाद पर आप अपने इंग्लिश नॉलेज के महल की स्थापना कर सकते हैं ! ”

तो दोस्तों, आइए शुरुवात करते हैं !

 

कुछ बेसिक पायंट्स है, सबसे पहले इन्हें समझते हैं !

 

1)  भाषा = लैंग्वेज ( Language ) : अपनी बात, अपनी सोच या अपनी भावनाएं दूसरों को समझाने के लिए हमें जिन शब्दों की या शब्दो के समूह की ज़रूरत पड़ती हैं, उसे हम लैंग्वेज या भाषा कहते हैं !

 

2)  अक्षर = अल्फाबेट्स ( Alphabets ) : हिन्दी में जैसे क, ख ,ग, घ, और उर्दू में जैसे अलिफ, लाम, लीम नाम के लैटर या चिन्ह हैं, वैसे ही इंग्लिश में a, b, c, d नाम के लैटर या चिन्ह हैं, जो अल्फाबेट्स कहलाते हैं !


3)  शब्द = वर्ड ( Word ) : अल्फाबेट्स को मिलाकर शब्द बनाएं जाते हैं, जिनका अलग-2 मतलब होता है ! जैसे b + o + y = boy मतलब लड़का, g + i + r + l = girl मतलब लड़की !

 

4)  वाक्य = सेंटेन्स ( Sentense ) : अलग-2 शब्दों को सिलसिलेवार जोड़कर सेंटेन्स बनाया जाता है, जिसके द्वारा कोई बात समझाई जाती है ! जैसे: I + am + a + boy = I am a boy. मतलब “ मैं एक लड़का हूँ ! ” हर सेंन्टेंस के लास्ट में फुल-स्टॉप लगाकर उस सेंन्टेंस का अंत किया जाता है !

 

हर सेंटेंस के दो मुख्य भाग होते हैं ( Parts Of Sentence ) :

1)  सब्जेक्ट ( Subject ) : सब्जेक्ट, वाक्य का वह भाग होता है, जो यह बताता है कि “ किसके बारे में बात हो रही है ! ” जैसे : “ राम एक लड़का है ! ” या “ Ram is a boy.”, इस वाक्य में  “ Ram / राम ” सब्जेक्ट है, क्योंकि राम के बारे में बात  हो रही है ! 

 

2)  प्रेडीकेट ( Predicate ) : प्रेडीकेट, वाक्य का वह भाग होता है, जो सब्जेक्ट के विषय में कुछ बताता है ! जैसे : “ राम एक लड़का है ! ” या “ Ram is a boy.”, इस वाक्य में  “ is a boy ”, प्रेडीकेट  है, क्योंकि यहाँ राम के बारे में कुछ बताया जा रहा है !

 

[ वाक्य के प्रकार ( Types of Sentences ) ]


हमारे विचार व्यक्त करने के तरीके के अनुसार वाक्य को मुख्यतः चार वर्गों में विभाजित किया जाता है, मतलब हम जनरली चार तरह के वाक्य यूज़ करते हैं :


1)   घोषणात्मक ( Declarative ) :  एक घोषणात्मक वाक्य किसी चीज़ के बारे में एक बयान देता है और एक fullstop (.) के साथ समाप्त होता है। जैसे : “ Meena has a doll.”


2)   प्रश्नवाचक ( Interrogative ) : एक प्रश्नवाचक वाक्य एक प्रश्न पूछता है और एक प्रश्न चिह्न (?) के साथ समाप्त होता है। जैसे : “ What is your name ? ”


3)   अनिवार्य ( Imperative ) : एक अनिवार्य वाक्य एक अनुरोध करता है या एक कमांड देता है ! जैसे : “ Look at the blackboard. ”

 

4)   विस्मयादिबोधक ( Exclamatory ) : विस्मयादिबोधक वाक्य बल और भावना के साथ कुछ कहता है और विस्मयादिबोधक चिन्ह (!) के साथ समाप्त होता है। जैसे : “ What a pretty child ! ”


दोस्तों, अगले लैसन में, मैं आपको यह समझाऊँगा  कि “ इंग्लिश लिखना और बोलना सीखने के लिए " इंग्लिश ग्रामर " की क्या आवश्यकता है ?  [ What is the need of “ English Grammar ” in learning spoken and written English? ] ”


[ Request ( निवेदन ) ]


दोस्तों, मैं यथा-शक्ति कोशिश करूंगा कि जितना संभव हो सके, मैं उतने आसान तरीके से यह कोर्स आपको समझा सकूं, जिससे आप इस कोर्स से ज्यादा से ज्यादा फायदा उठा सकें ! आप अच्छी इंग्लिश लिख और बोल पाएं ! और इस ज्ञान का लाभ उठाते हुए अपने जीवन में निरंतर सफलता की नई  उचाईयों को  हासिल करें ! फिर भी अगर आपके दिमाग में कोई प्रश्न या संशय हो तो आप मुझे मेरी ईमेल आइडी. पर कांटेक्ट कर सकते हैं, या मेरे ब्लॉग पर “ कांटेक्ट फॉर्म ” यूज़ कर सकते हैं !

धन्यवाद !

हार्दिक शुभकामनाओं सहित,

आपका शुभचिंतक,

दिनेश गोस्वामी

Blog  : dineshgoswamifreeenglishcourse.blogspot.com

Email : dineshgoswamifreeenglishcourse@gmail.com