[ Thank You ! ( धन्यवाद ! ) ]
दोस्तों, जैसा कि आप जानते ही हैं,
कि मैंने 29 मार्च, 2020, को अपनी वाइफ भावना गोस्वामी के जन्मदिवस के
शुभ अवसर पर अपने ब्लॉग [ Dinesh GoswamiFree English Course ( दिनेश गोस्वामी फ्री इंग्लिश कोर्स ) ] को आप लोगों की सेवा में समर्पित किया था ! मैं इसे
आप लोगों का अपार स्नेह और प्यार ही कहूंगा कि ब्लॉग को लांच करते ही, मुझे, आप लोगों के ढेरों बधाई संदेश आने शुरू हो गए ! आपके सभी के बधाई संदेशों
के लिए, मैं आप सभी का तहे-दिल से शुक्रिया अदा करता हूँ !
दोस्तों, जैसा कि आप में से अधिकतर लोग यह जानते ही है कि मैं ( दिनेश गोस्वामी ) पिछले 15 सालों से “ ओमनीग्लोब इंटरनेशनल ” ( अब - एस टी आई ) में " क़्वालिटी एनालिस्ट " की पोस्ट पर काम कर रहा हूँ ! दोस्तों, आप में से अधिकतर लोग मुझे बेसिकली, एक “ इंट्रोवर्ट - व्यक्ति ” के तौर पर पहचानते हैं, और मेरे विषय में यह भी जानते हैं कि मुझे बोलने की बजाए चुप रहना ज्यादा पसंद है ! दोस्तों, सच बताऊँ, यह सच भी है ! बिना किसी विशेष विषय के, मुझे सच में बात करना पसंद नहीं है !
दोस्तों, मेरा ऐसा नेचर होने
के बावजूद भी, शायद आप लोगों को यकीन नहीं होगा, कि मुझे उन लोगों के भी बधाई
संदेश प्राप्त हुए, जिन्हें कंपनी छोड़े हुए दस साल से भी ज़्यादा हो गए हैं ! ऐसे
लोग, जिन्होने हमारी कंपनी को शुरू किया था, चाहे वे एजेंट, टी-एल, सीनियर
टी-एल, मैनेजर या किसी भी अन्य पोस्ट पर कार्यरत थे ! इनमे से अधिकतर ने मुझे
फ़ोन करके बधाई दी, और मुझसे ढेरों बातें की ! मेरे लिए शायद ही, इससे बड़ी कोई
उपलब्धि होगी ! सच बताऊँ, इतना प्यार देखकर, कई बार सिर्फ आँखों से ही
आँसू नहीं टपके, दिल ने भी आँखों का पूरा साथ दिया !
इसी अथाह प्रेम की भावना को,
मैं एक बार फिर से प्रणाम करता हूँ, अपने आपको और ज्यादा मजबूत और निर्देशित
करता हूँ, ताकि जिस परोपकार की भावना को आधार बनाकर, मैंने इस ब्लॉग को बनाया है, इस
पर निरंतर काम करते हुए, आपके इस अमूल्य प्यार का सर्वदा हकदार बना रहूँ
!
दोस्तों, जैसा कि आप जानते ही हैं
कि यह ब्लॉग या यह कोर्स बिलकुल फ्री है ! इस ब्लॉग को बनाने का मेरा मकसद,
इससे पैसे कमाने का नहीं है ! मैं सिर्फ उन लोगों की मदद करना चाहता हूँ, जो
“ स्पोकन एंड रिटन इंग्लिश ” को
सीखना चाहते हैं, या इसे बेहतर बनाना चाहते हैं !
तो दोस्तों, आप सभी लोगों से, हाथ
जोड़कर, एक विनम्र निवेदन है ( विशेषत:
अपनी क़्वालिटी टीम और सीनियर्स से, जिन्होनें अभी तक इस ब्लॉग की क़्वालिटी
चैक नहीं की है ! ) कि यदि आपको इस “ फ्री कोर्स ” में किसी
भी तरह का कोई भी इंटरेस्ट नहीं भी हो, तब भी आप इस कोर्स को कम से कम एक बार स्टडी जरूर करें, और इस कोर्स को और
ज्यादा बेहतर बनाने के लिए अपने बहुमूल्य सुझाव प्रदान करें ! आप
लोगों को कुछ और मिले या न मिले, जो लोग इस कोर्स से लाभान्वित होंगें, उनकी दुआएं
जरूर मिल जाएंगी ! और, आप जानते ही हैं कि, इन दुआओं की कोई कीमत नहीं होती.......
धन्यवाद !
हार्दिक शुभकामनाओं सहित,
आपका शुभचिंतक,
दिनेश गोस्वामी
Blog :
dineshgoswamifreeenglishcourse.blogspot.com
Email :
dineshgoswamifreeenglishcourse@gmail.com